नई दिल्ली:
गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनका 'स्वच्छ भारत' अभियान पूरी तरह राष्ट्रभक्ति से प्रेरित है, इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि अभियान की कामयाबी के लिए जरूरी है कि इसे सियासत के चश्मे से नहीं देखा जाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाल्मिकी बस्ती में झाड़ू लगाकर 'स्वच्छ भारत' अभियान की शुरूआत की। वाल्मिकी बस्ती में पीएम ने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की। पीएम ने बायो टॉयलेट का भी उद्घाटन किया। पीएम ने बापू और लालबहादुर शास्त्री के नारे लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शास्त्री का नारा था, जय जवान-जय किसान। बापू ने देश को आजाद कराया था। लेकिन बापू के स्वच्छ भारत का सपना अधूरा था, जिसे हमें पूरा करना है।
पीएम ने कहा कि सभी सरकारों ने सफाई के लिए प्रयास किया है। इस तरह के प्रयास के लिए हम उन सभी सरकारों का अभिनंदन करते हैं। मोदी ने कहा कि पीएम पहले भारत मां की संतान होता है फिर प्रधानमंत्री। हमारी जो पुरानी आदतें रहती हैं उनको बदलने में वक्त लगता है। मैं जानता हूं यह कठिन काम है, लेकिन हमारे पास 2019 तक का समय है। भारतवासी ये कर सकते हैं। अगर हम मंगल पर पहुंच सकते हैं तो क्या हम अपने गली-मोहल्ले की सफाई नहीं कर सकते।
देश की जनता भी लें स्वच्छता अभियान की शपथ
शौचालयों के अभाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 60 फीसदी से ज्यादा लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों को भी खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है, जो कि हमारे लिए कलंक की बात है. उन्होंने कहा कि इससे निजात पाने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री ने राजपथ पर मौजूद लोगों को सफाई और देशसेवा को लेकर शपथ दिलावाई. उन्होंने जो शपथ दिलवाई, वह इस तरह है:
'मैं गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करूंगा. मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा. हर वर्ष सौ घंटे, यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को पूरा करूंगा. मैं न गंदगी करूंगा, न किसी और को करने दूंगा. सबसे पहले मैं स्वयं, अपने परिवार से, अपने मोहल्ले से, अपने गांव से और अपने कार्यस्थल से इसकी शुरुआत करूंगा. मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं. इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा. मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य सौ व्यक्तियों से भी करवाऊंगा. वे भी मेरी तरह सफाई के लिए सौ घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा. मुझे मालूम है कि सफाई की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को गंदगी मुक्त बनाने का प्रण लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमने सोशल साइट्स पर भी 'क्लीन इंडिया' मिशन की शुरुआत की है। आप किसी गंदी जगह की फोटो अपलोड करें, फिर उसकी सफाई कर वीडियो अपलोड करें। इस मिशन को जनांदोलन बनाना होगा। उन्होंने कहा कि इस मिशन से जुड़ने के लिए हम सभी से प्रार्थना करते हैं। सफाई देश के सभी सवा सौ करोड़ लोगों का काम है। पीएम ने कहा मैंने इसके लिए नौ लोगों को बुलाया है। हमने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, शशि थरूर, बाबा रामदेव, सलमान खान, कमल हासन, सचिन तेंदुलकर को न्योता भेजा है। प्रियंका चोपड़ा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को बुलाया है। साथ ही इन नौ लोगों में उद्योगपति अनिल अंबानी को भी बुलाया है।
पीएम ने कहा, गांवों में आज भी 60 फीसद लोग खुले में शौच जाते हैं। देश की इस स्थिति को बदलना होगा। हम सिर्फ गंदगी साफ करें तो हम गरीबों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं। इसके लिए मैं लोगों में जो उत्साह देख रहा हूं, इससे लगता है कि जनता सरकार से भी 100 कदम आगे चलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा न करें, बल्कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों और उनके त्याग पर, उनकी निष्ठा पर भरोसा करें। महात्मा गांधी हर गली-गली में सफाई अभियान के लिए नहीं गए थे, लेकिन उनकी प्रेरणा ने ऐसा कराया। मुझे पीड़ा होती है जब हमारी मां-बहनें खुले में शौच जाती हैं। आज भी कई स्कूल हैं जहां बालिकाओं के लिए अलग टॉयलेट नहीं है। पीएम ने लोगों से दोनों हाथ ऊपर उठवाकर शपथ दिलाई
थाने का भी मोदी ने किया निरिक्षण
दिल्ली में राजपथ पर प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री का नाम लेकर 'अमर रहें' का नारा लगाया. प्रधानमंत्री ने राजपथ पर 'स्वच्छ भारत' अभियान के तहत ‘वाकेथन’ को झंडी दिखाई. मोदी सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर गणतंत्र दिवस की तरह ही जमीन से आसमान तक सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में अपने हाथों से झाड़ू लगाकर 'स्वच्छ भारत' अभियान की शुरुआत की. इस तरह उन्होंने देशभर में साफ-सफाई का संदेश दिया. वाल्मीकि बस्ती में नरेंद्र मोदी ने स्कूल छात्रों को ऑटोग्राफ भी दिया. वाल्मीकि बस्ती जाने के दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर मार्ग थाने का औचक निरीक्षण किया. वहां उन्होंने थाने के कैंपस में साफ-सफाई का भी जायजा लिया
Post a Comment