मुलाकात के दौरान मोदी ने ओबामा से अमेरिकी बाजारों के सेवा क्षेत्र में भारतीय कंपनियों की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा. आतंकवाद रोधी सहयोग तथा सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताते हुए दोनों देश खुफिया सूचनाओं को साझा करने के लिए कदम उठाने पर भी सहमत हुए. अमेरिका भारत के प्रस्तावित राष्ट्रीय सुरक्षा विश्वविद्यालय में नॉलेज पार्टनर और भारतीय नौसेना में टेक्नोलोजी पार्टनर के रूप में सहयोग देगा और भारत के ढांचागत परियोजनाओं के विस्तार में भी भागीदारी करेगा. इसके साथ ही इलाहाबाद, अजमेर और विशाखापत्तनम को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने में भी अमेरिका मुख्य सहयोगी की भूमिका निभाएगा. दोनों देश मंगल अभियान में भी सहयोग करेंगे.
आर्थिक क्षेत्र में दोनों देशों ने एफडीआई और निवेश और मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान के अनुरूप भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में भागीदारी के मुद्दे पर चर्चा की. दोनों ने अपने वित्तीय संस्थानों के नियमन के मुद्दे पर अपने केंद्रीय बैंकों के बीच सहयोग और सीमा पारीय बैंकिंग व्यवस्था पर भी सहमति जताई. दोनों पक्ष जल एवं स्वच्छता गठबंधन (वाश) की स्थापना करने पर भी राजी हुए
मोदी की गरीब-समर्थक नीतियों से प्रभावित हूं: ओबामा
ओबामा ने कहा कि वह मोदी की गरीब समर्थक नीतियों और भारत की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के प्रयासों से प्रभावित हुए हैं . उन्होंने कहा, इस पूरी बातचीत के दौरान , मैं प्रधानमंत्री के भारत के न सिर्फ सबसे गरीबों की जरूरतों को पूरा करने और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के प्रयासों बल्कि उनके इस दृढ़ मत से भी प्रभावित हुआ हूं कि वे भारत को एक ऐसी बड़ी शक्ति बनाना चाहते हैं जो पूरे विश्व में शांति और सुरक्षा लाने में मदद कर सके.
ओबामा ने कहा, इसलिए मैं उन्हें इन चुनौतियों को लेने के लिए शुभकामनाएं देता हूं . अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मैं भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती के लिए बेहद आभारी हूं और मैं इस मुलाकात को और आगे बढ़ाने का इच्छुक हूं ताकि हम दोनों देशों और विश्व में प्रगति को जारी रख सकें. बीती रात एक निजी रात्रि भोज के दौरान ओबामा ने कहा था कि उन्होंने और मोदी ने अपना अधिकतर समय अर्थव्यवस्था पर चर्चा करने में बिताया. ओबामा ने कहा कि दोनों ने अंतरराष्ट्रीय स्थिति और सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, हमने पश्चिम एशिया की चुनौतियों और वहां के हिंसक उग्रवाद तथा आईएसआईएल के खिलाफ लड़ाई जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की. ओबामा के साथ शिखर बैठक के बाद उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मोदी के सम्मान में दोपहर के भोज का आयोजन किया जिसमें मोदी ने कहा कि भारत विश्व की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने को प्रतिबद्ध है
Post a Comment