भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन जख्मी - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Tuesday, September 30, 2014

भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन जख्मी


निर्मली: चौकीदार व उनके पुत्र ने किया फरसा से प्रहार, एक की हालत गंभीर
 मरौना थानाक्षेत्र स्थित बेलही पंचायत के गमहरिया गांव वार्ड संख्या 9 में बुधवार को अपराहन् लगभग एक बजे भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला व दो पुरुष बुरी तरह जख्मी हो गये. वहीं एक की हालत गंभीर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही चौकीदार मिश्री लाल यादव व रंजीत कामत के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर गांव के चैकीदार श्री यादव व उनके पु़त्र राम कुमार यादव, पवन यादव आदि सहित आधा दर्जन से अधिक की संख्या में स्व. कैलू कामत के घर पहुंचे. तथा पुरानी दुश्मनी को लेकर रंजीत कामत व उनके पुत्र रवींद्र कामत से गाली-ग्लोज करने लगे. जिसके बाद मामला बढ़ा और जगह रनक्षेत्र में बदल गया. द्वेय पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा के अलावे फरसा से वार कर कर दिया. इस क्रम रंजीत कामत के सिर में फट गया व दायें हाथ का अंगुठा भी कट गया. जबकि रंजीत कामत की पत्नी डोमनी देवी (38) व पुत्र रवींद्र कामत (22) जख्मी हो गये. इसके बाद दर्जनों ग्रामिणों की मदद से जख्मी हालत में सभी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही निर्मली पुलिस अस्पताल पहुंचे. जहां सभी जख्मी का फर्द ब्यान लिया गया. उक्त घटना के संदर्भ में मौके पर अस्पताल पहुंचे अनुमंडल पुलिस निरीक्षक सह निर्मली थानाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह ने दी पुष्टि में बताया कि मामला भूमि विवाद का तथा सभी जख्मी अनुमंडल स्थित मरौना थानाक्षेत्र के गमहरिया गांव निवासी है. फर्द ब्यान के मुताबिक मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. बताया कि दोषी पाये जाने पर चौकीदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायगी.

                                       

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार