मूर्ति-मंदिर धोने का मामला: कमिश्नर और आईजी करेंगे जांच - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Monday, September 29, 2014

मूर्ति-मंदिर धोने का मामला: कमिश्नर और आईजी करेंगे जांच

पटना
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि मधुबनी जिला के अनराथारी गांव के एक मंदिर में उनकी पूजा-अर्चना के बाद मूर्ति एवं मंदिर धोए जाने के मामले की जांच कमिश्नर और आईजी करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पटना में आज उद्यमी पंचायत में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मांझी ने बताया कि परमेश्वरी देवी मंदिर में उनकी पूजा-अर्चना के बाद मूर्ति एवं मंदिर धोए जाने के मामले की दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक जांच करेंगे और रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के खान एवं भूतत्व मंत्री राम लखन राम रमण ने उन्हें दोबारा इस बारे में बताया तब उन्होंने इस बात को सार्वजनिक तौर पर कहा। मांझी ने आरोप लगाया कि रमण आज मुकर रहे हैं, पर उन्हें दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री और मधुबनी संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद देवेंद्र यादव ने फोन पर बताया कि स्थानीय दो सौ लोगों ने उन्हें बताया था कि आपके उक्त मंदिर में पूजा-अर्चना कर चले जाने के आधे घंटे के बाद उक्त मंदिर को धोया गया।
उन्होंने कहा कि यह विवाद का कोई मुद्दा नहीं है और वह इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा रहे हैं, जिसमें दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक शामिल होंगे। मांझी ने कहा कि ये दोनों पदाधिकारी मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपेंगे और अगर उसमें सच्चाई पाई जाएगी, तो दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि इस युग और आज के समाज में अगर ऐसा हुआ है, तो वह पार्टी की ओर से इसकी निंदा करते हैं, क्योंकि इसकी कल्पना भी नहीं का जा सकती। सिंह ने कहा कि यह तो कानून और अधिकार का उल्लंघन है। ऐसे में इस तरह के कृत्य करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और जदयू द्वारा पार्टी स्तर पर भी इस बारे में पता लगाया जाएगा।
उधर, परमेश्वरी देवी मंदिर के पुजारी अशोक कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा पूजा-अर्चना किए जाने के बाद मूर्ति और मंदिर को धोए जाने की बात से इनकार करते हुए आज कहा कि रोजाना मंदिर को सुबह और शाम धोया जाता है।
इस बीच ,जदयू के प्रदेश कार्यालय में आज शिवहर के विजय कुमार सिंह, खगड़िया की रंभा वर्मा और मुजफ्फरपुर की गीता सहनी पार्टी में शामिल हो गए।

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार