त्योहारो के मेले में शराब बिक्री हुई तो समिति पर कार्रवाई - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Wednesday, October 1, 2014

त्योहारो के मेले में शराब बिक्री हुई तो समिति पर कार्रवाई

मरौना (सुपौल) :
थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा व बकरीद पर्व को लेकर शाति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से शाति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर, थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने विभिन्न पंचायतों से बैठक में भाग लेने आये मुखिया, पंचायत समिति, मेला समिति अध्यक्ष, सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में महा पर्व दुर्गा पूजा एवं बकरीद पर्व को शाति पूर्वक ढंग से मनाने का आग्रह किया। थानाध्यक्ष ने कहा शाति व्यवस्था बनाए रखने में जहा स्थानीय प्रशासन की अहम जिम्मेवारी है, तो वहीं आप सभी सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग की बेहद जरूरत है। बताया कि मेला में एक बात अवश्य ध्यान रखने की जरूरत है। शराब पीकर उचक्के मेला के अन्दर अफवाह फैलाने में रहता है इसे हमेशा ध्यान में रखकर हमें सूचना दें किसी भी परिस्थिति में आप हम मिलकर ये दोनों महान पर्व को शाति पूर्वक संपन्न कराना ही हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। बताया कि मेला लगाने का जो समय अनुज्ञप्ति के अनुसार है उसके मुताबिक ही मेला का समापन कर मूर्ति का विसर्जन करना है। मेला समिति के जितने भी सदस्य मेला के अन्दर रहेंगे वे बैच निश्चित रूप से लगाएंगे। किसी भी समय कहीं भी मेला में किसी व्यक्ति द्वारा कोई छेड़खानी की बात सामने आये तो हमे तुरंत सूचना दें। मेला समिति को खासकर मेला के अन्दर शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने की बात कहीं कहा कि किसी भी मेला में शराब की बिक्री करते कोई दुकानदार अगर पकड़ाते है तो दुकानदार के साथ-साथ मेला समिति पर भी कार्रवाई हो सकती है। बैठक में सरपंच सह मेला अध्यक्ष निर्मल कुमार मेहता, अफरोजा खातून, अमरदेव कामत, श्यामनन्दन मुखिया, भरत यादव, देव नारायण ठाकुर, विरेन्द्र यादव, श्रवण मुखिया, देवनन्दन यादव,पवन गुप्ता, मोहन सिंह, मो. केसर, मन्ना सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार