राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में छापेमारी जारी , 2 कमरे सील, प्लास्टिक नोट बरामद - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Friday, September 8, 2017

राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में छापेमारी जारी , 2 कमरे सील, प्लास्टिक नोट बरामद

             राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में छापेमारी जारी , 2 कमरे सील, प्लास्टिक नोट बरामद 



सिरसा हरयाणा: :08-09-2017

हरियाणा के सिरसा स्थित बलात्कार के सजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में आज पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दी गयी है. वहीं तलाशी अभियान में 5000 जवानों को तैनात कर दिया गया है. मौके पर सेना की चार टुकड़ियां एवं पारामिलिटरी फोर्स की 41 कंपनियां मौजूद हैं.सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अंदर जेसीबी मशीन अंदर MSG फैशन मार्ट पहुंच चुकी है.
 सर्च ऑपरेशन कर रही टीम भारी मात्रा में कैश और प्लास्टिक करेंसी भी मिली है. वहीं दूसरी टीम राम रहीम के मेडिटेशन हॉल, चर्चा घर, प्रिंटीग प्रेस और गेस्ट हाउस की तलाशी लिया जा रहा है.वहां से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण टीम ने सीज किए हैं. दो रूम सील कर दिए गए हैं. डेरे के अंदर विलुप्तप्रायः प्रजाति के वन्यजीव भी हो सकते हैं. अभी तक की जांच में हिरन और अन्य जानवर मिले हैं. फिलहाल डेरे में तलाशी अभियान जारी है.

सर्च ऑपरेशन के लिए एक डॉग स्कवॉड को भी लगाया गया है. कोर्ट कमिश्नर एकेएस पवार डेरा परिसर पहुंचे हैं. हाईकोर्ट ने रिटायर्ड जज पवार को निगरानी के लिए नियुक्त किया है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गयी है. मौके पर बम स्कवॉड को भी अलर्ट रखा गया है. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था है. उधर सर्च ऑपरेशन को लेकर डेरा के प्रवक्ता विपासाना इंसान ने बताया कि समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने कहा है अभी स्थिति सामान्य है.
800 एकड़ क्षेत्र में फैला है डेरा परिसर
 

अदालत के आदेश के अनुसार सुरक्षाबलों और विभिन्न सरकारी विभागों के समन्वय से तलाशी होगी. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. साथ ही जस्टिस पवार सीलबंद लिफाफे में सीधे अदालत के समक्ष रिपोर्ट पेश करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि करीब 800 एकड़ क्षेत्र में फैले डेरा परिसर में शिक्षण संस्थान,बाजार, अस्पताल, स्टेडियम और मनोरंजन स्थल है.  हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने  कहा कि चूंकि परिसर का विस्तार अधिक है. इसलिए प्रक्रिया पूरी करने में समय लगेगा. उन्होंने कहा, तलाशी अभियान मीडिया के दायरे से बाहर होगी. क्षेत्र में कर्फ्यू जारी रहेगा.


Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार