ATM में कैश डालने वाले ने उड़ा दिए 50 लाख रुपये
महाराष्ट्र ठाणे :07-09-2017
महाराष्ट्र ठाणे :07-09-2017
ठाणे पुलिस ने एक कैशियर को गिरफ्तार किया है। इस कैशियर पर पिछले 6 महीनों में 50 लाख रुपयों की चोरी का आरोप लगा है। दीवा इलाके के रहने वाले रोशन पाटिल को पुलिस ने धारा 408 के तहत गिरफ्तार किया है।
रोशन पाटिल एटीएम में कैश डालने का काम करता था और उस पर आरोप लगा है कि एटीएम में कैश डालने के दौरान ही उसने पिछले 6 महीनों में 50 लाख रुपये की चोरी की है। पाटिल की चोरी उस वक्त पकड़ी गई जब कई बैंकों ने शिकायत की की पिछले कई महीनों में 49.9 लाख रुपये एटीएम में कम डाले गए हैं।
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जो रुपये पकड़े गए हैं वो 2000 के नोट हैं। ़
Post a Comment