पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा: BSF ने 3 पाकिस्तानियों को धर दबोचा - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Thursday, September 7, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा: BSF ने 3 पाकिस्तानियों को धर दबोचा

                 पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा:   B.S.F ने 3 पाकिस्तानियों को धर दबोचा




अहमदाबाद :07-09-2017



बीएसएफ ने कच्छ के इलाके से 14 पाकिस्तानी बोट्स को पकड़ा है साथ ही 3 संदिग्ध पाकिस्तानियों को भी हिरासत में लिया है। तो वहीं 15 पाकिस्तानी भागने में सफल हो गए। बीएसएफ ने गत रात्रि इस आॅपरेशन को अंजाम दिया।
इस ऑपरेशन के दौरान दो राउंड फायरिंग भी हुई। बीएसएफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुजरात यात्रा से पहले पाकिस्तानी हरकतों को सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है।
बीएसएफ ने बुधवार शाम को गश्त के दौरान तीन पाकिस्तानी बोट पकड़ीं इन बोट्स में मोटर भी लगी हुई थी। सूत्रों के अनुसार देर रात्रि कच्छ सरक्रीक इलाके में ही पिलर संख्या 1169 के पास बीएसएफ ने इस आॅपरेशन में बडी संख्या में बोट और पाकिस्तानियों को घेरे में लिया।
बीएसएफ ने 14 पाकिस्तानी बोट जप्त कर ली है और 3 पाकिस्तानियों को हिरासत में लिया। प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह गुजरात यात्रा पर होंगे इसके चलते सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं तथा इस घुसपैठ के पीछे के मंसूबों को टटोलने का प्रयास कर रही हैं

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार