स्कूल के समय नहीं चलेंगे कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन वाले होंगे बंद: शिक्षा विभाग बिहार - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Sunday, September 10, 2017

स्कूल के समय नहीं चलेंगे कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन वाले होंगे बंद: शिक्षा विभाग बिहार

  .
         स्कूल के समय नहीं चलेंगे कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन वाले होंगे बंद: शिक्षा विभाग बिहार 


मिथिला : पटना :10-09-2017






राज्य में हाइ व प्लस टू स्कूलों के चलने के समय पर कोचिंग संस्थान नहीं चलेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है कि सरकारी स्कूलों के चलने के दौरान कोई कोचिंग संस्थान न चले, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. इसकी पूरी जिम्मेदारी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी गयी है. इस काम में जिलाधिकारी की भी मदद ली जाये, ताकि स्कूल के समय में कोई कोचिंग संस्थान न चल सके. शिक्षा विभाग ने यह फैसला स्कूलों के समय पर कोचिंग संस्थान चलने से स्कूली बच्चों के उसमें जाने की शिकायत मिलने पर लिया है. शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि  बिहार कोचिंग संस्थान अधिनियम 2010 के अनुसार कोई भी कोचिंग संस्थान स्कूल अवधि के दौरान न चलें. स्कूल की टाइमिंग के बाद ही कोचिंग संस्थानों चल सके. 
 
इसके लिए चलने वाले कोचिंग संस्थानों में जाकर देखा जायेगा कि स्कूल चलने के समय पर तो कोचिंग क्लास नहीं चल रही है. इसके अलावा  शिक्षा विभाग ने जिलों से कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन की भी लिस्ट मांगी है. किन-किन कोचिंग संस्थानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उसकी पूरी लिस्ट मांगी गयी है. ऐसे कोचिंग संस्थानों की जांच करायी जायेगी. जो कोचिंग संस्थान नियम के अनुसार नहीं चल रहे होंगे उन पर कार्रवाई होगी. 
 
कोचिंग संस्थानों की होगी जांच, कितने संस्थानों ने कराया रजिस्ट्रेशन जिलों से मांगी गयी रिपोर्ट
 
बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग होंगे बंद
 
शिक्षा विभाग ने तय किया है कि जो कोचिंग संस्थान रजिस्ट्रेशन करवा लिये हैं, उन्हें तो चलने दिया जायेगा, लेकिन जो संस्थान रजिस्ट्रेशन नहीं करवाये होंगे उन्हें बंद किया जायेगा. साथ ही रजिस्ट्रेशन करवा चुके संस्थानों की भी जांच की जायेगी कि उनके यहां निर्धारित मापदंड के अनुसार संस्थान चल रहा है या नहीं. एक बैच में 40 बच्चों से ज्यादा तो नहीं पढ़ाया जा रहा है और क्या फीस ली जा रही है उसकी भी जांच होगी.
 
स्कूल में साइकिल लगा कर कोचिंग जा रहे बच्चे
 
हाई व प्लस टू स्कूलों के बच्चे स्कूल तो आ रहे थे, लेकिन वे स्कूल में साइकिल लगाकर कोचिंग क्लास करने चले जाते थे. शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने भी स्वीकार किया है कि ऐसे कई स्कूल हैं, जहां के बच्चे ऐसा काम कर रहे हैं. उन संस्थानों में एक बैच में 100-200 बच्चे पढ़ रहे हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए ही यह निर्देश दिया गया. 



Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार