मूर्ति विसर्जन के दौरान सोन नदी में तीन युवक डूबे, मचा कोहराम
मिथिला :01-10-2017
भोजपुर मूर्ति विसर्जन के लिए गए तीन युवकों की सोन नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना भोजपुर के कोईलवर अब्दुल बारी पुल के नीचे पश्चिमी क्षेत्र के छठे खम्भे के पास घटी जहां सोन नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए पटना जिला के नौबतपुर थाना के सिरासत गांव से आये तीन युवक पानी की तेज धार में बह गए।
डूबे तीनों युवकों में से एक का शव निकाल लिया गया है बाकी दो युवकों के शवों की तलाश जारी है। शव के निकलने के साथ ही नदी किनारे खड़े लोगों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार मच गई। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और कोईलवर पुल को जाम कर दिया।मौके के बाद पहुंची पुलिस की टीम लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
मृतक युवकों के नाम हैं- चिंटु कुमार 18, पिता कृष्ण मुरारी शर्मा
ऋषव कुमार,पिता स्व पप्पू शर्मा,उम्र 18 वर्ष
मारुत नंदन,पिता उदय शर्मा,उम्र 16 वर्ष
Post a Comment