बाल विवाह समाप्त करने के लिए करेंगे जागरूक - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Wednesday, November 1, 2017

बाल विवाह समाप्त करने के लिए करेंगे जागरूक

        

          बाल विवाह समाप्त करने के लिए करेंगे जागरूक


मिथिला:01-11-2017


बाल विवाह और दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिए जन शिक्षा बिहार पटना के तहत लोक शिक्षा द्वारा कला जत्था की टीम तैयार की जा रही है जो पंचायतों में घूम-घूम कर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी। निदेशालय जन शिक्षा बिहार पटना के निदेशक मो. गालिब और उदय कुमार ने मंगलवार को बीआरसी पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कला जत्था टीम का निरीक्षण किया। 





उन्होंने कला जत्था टीम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कलाकारों से अब तक के तैयारियां की जानकारी ली और त्रुटि को लेकर कई टिप्स भी दिए। बाल विवाह और दहेज मुक्ति को लेकर उदय कुमार ने लोकगीत और नाटक मंचन का रिहर्सल भी करवाया।श्री कुमार ने कहा कि हमारा मकसद नाटक और गीतों के माध्यम से लोगों को खुश करना नहीं है बल्कि इसके माध्यम से लोगों को भाव समझाना है। मो. गालिब ने कहा कि महिला कलाकारों में सुपौल काफी अग्रणी टीम रही है। मौके पर उपेंद्र मंडल, वीरेंद्र देव, राजेंद्र शाह, ब्रह्मदेव मंडल, नीता कुमारी, मो. मुर्तजा, सीता कुमारी आदि मौजूद थीं।बीआरसी में मंगलवार को नाटक का प्रशिक्षण लेती छात्राएं।

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार