पटना:
शुशील मोदी तथा बीजेपी के अन्य नेताओ ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बिहार बचाओ-बिहार बनाओ अभियान की गुरुवार से शुरूआत करते हुए अगले एक पखवाड़े तक 27,000 रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है।
बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हाजीपुर से बिहार बचाओ, बिहार बनाओ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने फोन पर बताया कि दशहरा त्योहार के दौरान कुछ दिनों को छोड़कर अगामी 15 अक्टूबर से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न स्तरों पर 27000 रैलियों का आयोजन किया जाएगा। सुशील ने बताया कि इस अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत और शहरी वार्डों में तीन रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन रैलियों के दौरान बीजेपी नेता जेडी(यू), आरजेडी और कांग्रेस के अनैतिक गठबंधन का भंडाफोड़ करेंगे और जनता को प्रदेश की जीतन राम मांझी सरकार की हर मोर्चे पर विफलता के बारे बताएंगे। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव अपने अभियान की शुरुआत मुजफ्फरपुर जिला के कुढनी प्रखंड से कर रहे हैं
Post a Comment