दहेज़ की बलि चढ़ी सबिता,पति सहित सास,ससुर पर मामला दर्ज
मिथिला:
सुपौल:13-09-2017
एक मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं करने पर लतौना वार्ड नंबर 03 में दहेज दानवों ने सोमवार को 25 वर्षीय सविता देवी को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि घटना को लेकर मृतका सविता के पिता मलहनमा खूंट वार्ड नंबर 01 निवासी मिश्रीलाल यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें कहा है कि 2014 में हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक पुत्री सविता की शादी लतौना उत्तर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 03 निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र अमलेश यादव के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद से ही पुत्री को मायके से एक मोटरसाइकिल मांग कर लाने को कहा जाता था।
मांग पूरी करने में असमर्थ रहने पर बराबर मारपीट किया जाता था। प्रताड़ित करते हुए कहा जाता था कि मोटरसाइकिल नहीं मिला तो जान से मार कर फेक देंगे। मृतका के पिता मिश्रीलाल यादव ने कहा है कि सोमवार के करीब तीन बजे मोबाइल पर किसी ने खबर किया कि ससुराल वालों ने सविता की हत्या कर दी है। ग्रामीणों के साथ जब बेटी के ससुराल पहुंचा तो ससुराल पक्ष के सभी लोग पुत्री के एक वर्ष के बच्चे सहित फरार थे। पहुंचने से पूर्व शव को जलाने की तैयारी की गई थी। घर में पुत्री का शव पड़ा था। मृतका के पिता ने पति अमलेश यादव, पति के भाई अखिलेश यादव, मिथिलेश यादव, ससुर रामेश्वर यादव एवं सास पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन लोगों ने पुत्री सविता को चांप चढ़ाकर या फिर जहर खिलाकर मार दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा है कि घटना प्रथम दृष्टया दहेज हत्या का प्रतीत होता है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
Post a Comment