खाली जगह होने के पर भी आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं हो रही बहाली - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Wednesday, September 13, 2017

खाली जगह होने के पर भी आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं हो रही बहाली

             
                            खाली जगह होने के पर भी  आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं हो रही बहाली 


मिथिला:

सुपौल:13-09-2017





सदर प्रखंड पंचायत समिति की एक बैठक मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार में प्रमुख मिलन देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राशन कार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय भवन निर्माण, बैंक में खाता खोलने, फसल क्षति, केसीसी ऋण, पेंशन, बिजली आदि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि विकास मित्र का पंचायत में कोई काम नहीं है। विकास मित्र के अनुशंसा पर राशन कार्ड रद्द न कर जांचोपरांत रद्द करने की कार्रवाई की जाए। सुखपुर-सोल्हनी वार्ड नंबर 17 में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण को ले कागजात अंचल कार्यालय में जमा कराया गया है। बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने की बात जनप्रतिनिधियों ने उठाई। बताया गया कि किसान को केसीसी ऋण दिया जाता है। लेकिन उनके द्वारा बैंकों में किस्त जमा नहीं करने से कठिनाई होती है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर फसल क्षति का आवेदन लिया गया है। 




अब तक लगभग 10 हजार आवेदन प्राप्त हुआ है। बीडीओ आर्य गौतम द्वारा बताया गया कि प्रखंड में लगभग 20 हजार पेंशनधारी हैं। पेंशनधारियों के खाते में राज्य स्तर से राशि भेजी जाती है। उन्होंने मनरेगा के कार्यान्वयन एवं बाढ़ आपदा से संबंधित चर्चा की की। पंचायत समिति सदस्य बकौर द्वारा पूछा गया कि आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्ति रहने के बावजूद बहाली क्यों नहीं की जाती है। बैठक में आंगनबाड़ी के नियमित निरीक्षण की भी बात उठायी गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी से अनुरोध किया गया कि फसल क्षति का लाभ सभी प्रभावितों को मिले। बिजली की लुंज-पुंज व्यवस्था पर बिजली विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया कि जहां-जहां तार लटका हुआ है अथवा झूल रहा है ठीक कर दिया जाएगा। जहां बिजली नहीं पहुंच पाई वहां शीघ्र कार्य कर बिजली पहुंचाई जाएगी। बैठक में उप प्रमुख जितेन्द्र साह सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।





  


Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार