सीमांचल का कुख्यात इनामी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा
मिथिला: सुपौल: 09-09-2017
सीमांचल का कुख्यात अपराधी विनोद भिड़वार को शुक्रवार को सुपौल पुलिस ने दबोच लिया है. सरकार की ओर से घोषित इनामी अपराधी को सुपौल जिला के बीरपुर थाना इलाके के भीमनगर से पकड़ा गया है. कुख्यात अपराधी विनोद भिड़वार अपने तीन साथियों के साथ उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ा जब वो नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहा.
बीरपुर पुलिस के एसडीपीओ सुधीर कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर इनामी अपराधी को पकड़ा. सरकार ने इसपर 50 हजार का इनामी रखा था.
पुलिस को इस इनामी अपराधी की तलाश कई वर्षों से थी. अपराधी विनोद पर 22 मामले सिर्फ सुपौल जिला के विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिसमे हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण जैसे संगीन जुर्म शामिल हैं. इधर सुपौल पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार ऐकले ने मीडिया को बताया कि गिरफ़्तार करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा.
अपराधी के पकड़े जाने की चर्चा जिला के हर क्षेत्र में हो रही है. जनता के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.
मिथिला: सुपौल: 09-09-2017
सीमांचल का कुख्यात अपराधी विनोद भिड़वार को शुक्रवार को सुपौल पुलिस ने दबोच लिया है. सरकार की ओर से घोषित इनामी अपराधी को सुपौल जिला के बीरपुर थाना इलाके के भीमनगर से पकड़ा गया है. कुख्यात अपराधी विनोद भिड़वार अपने तीन साथियों के साथ उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ा जब वो नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहा.
बीरपुर पुलिस के एसडीपीओ सुधीर कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर इनामी अपराधी को पकड़ा. सरकार ने इसपर 50 हजार का इनामी रखा था.
पुलिस को इस इनामी अपराधी की तलाश कई वर्षों से थी. अपराधी विनोद पर 22 मामले सिर्फ सुपौल जिला के विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिसमे हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण जैसे संगीन जुर्म शामिल हैं. इधर सुपौल पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार ऐकले ने मीडिया को बताया कि गिरफ़्तार करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा.
अपराधी के पकड़े जाने की चर्चा जिला के हर क्षेत्र में हो रही है. जनता के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.
Post a Comment