सीमांचल का कुख्यात इनामी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Saturday, September 9, 2017

सीमांचल का कुख्यात इनामी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा

                सीमांचल का कुख्यात इनामी अपराधी पुलिस के हत्थे  चढ़ा 




मिथिला: सुपौल: 09-09-2017




सीमांचल का कुख्यात अपराधी विनोद भिड़वार को शुक्रवार को सुपौल पुलिस ने दबोच लिया है. सरकार की ओर से घोषित इनामी अपराधी को सुपौल जिला के बीरपुर थाना इलाके के भीमनगर से पकड़ा गया है. कुख्यात अपराधी विनोद भिड़वार अपने तीन साथियों के साथ उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ा जब वो नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहा.

बीरपुर पुलिस के एसडीपीओ सुधीर कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर इनामी अपराधी को पकड़ा. सरकार ने इसपर 50 हजार का इनामी रखा था.


पुलिस को इस इनामी अपराधी की तलाश कई वर्षों से थी. अपराधी विनोद पर 22 मामले सिर्फ सुपौल जिला के विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिसमे हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण जैसे संगीन जुर्म शामिल हैं. इधर सुपौल पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार ऐकले ने मीडिया को बताया कि गिरफ़्तार करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा.

अपराधी के पकड़े जाने की चर्चा जिला के हर क्षेत्र में हो रही है. जनता के साथ-साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार