बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री को अब पहचान पाना है मुश्किल - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Friday, September 8, 2017

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री को अब पहचान पाना है मुश्किल

                               बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री को अब पहचान पाना है मुश्किल 


मिथिला :08-09-2017



आज बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री मुमताज का जन्मदिन है और वो 70 साल की हो गई हैं. अपने समय की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में शामिल मुमताज अब काफी बदल चुकी हैं. कुछ समय पहले वो लंदन में देखी गईं थीं और उनकी तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में मुमताज को पहचानना थोड़ा मुश्किल था. जानें- मुमताज की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें.


 कहा जाता है कि मुमताज हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. बताया जाता है कि फिल्मों में रोल पाने के लिए मुमताज कई फिल्म स्टूडियोज के चक्कर काटती थीं. मुमताज को अडल्ट एक्ट्रेस के तौर पर पहला रोल ए-ग्रेड फिल्म 'गहरा दाग' में मिला जिसमें उन्होंने हीरो की बहन का रोल निभाया था. इसके बाद उन्होंने 'मुझे जीने दो' जैसी कामयाब फिल्मों में काम किया. मुमताज की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में होती थी.







मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने साल 1958 में फिल्म 'सोने की चिड़िया' से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद टीनएजर के तौर पर उन्होंने 'वल्लाह क्या बात है', 'स्त्री' और 'सहरा' जैसी फिल्मों में काम किया.


बॉलीवुड की ये खूबसूरत और बहादुर हीरोइन लंबे समय से लाइम लाइट से दूर है लेकिन कुछ समय पहले उन्हें लंदन में देखा गया था, जिसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. उनकी तस्वीर देखकर उन्हें पहचानना मुश्किल था.
बता दें कि मुमताज की बेटी नताशा ने बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान से 14 दिसंबर 2005 को शादी की थी. दोनों की एक बेटी डियानी इजाबेला खान है.

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार