बीत गए तीन साल नहीं खुला निर्मली अस्पताल - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Thursday, December 14, 2017

बीत गए तीन साल नहीं खुला निर्मली अस्पताल


बीत गए तीन साल नहीं खुला निर्मली अस्पताल


मिथिला:14-12-2017




सूबे की सरकार मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में हमेशा तत्पर तो दिखती है लेकिन सरजमीन पर सबकुछ ठीकठाक नहीं चलता है। निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में सूबे के कबीना मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा विगत 10 अक्टूबर 2014 को अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन किया गया।


 जिस तामझाम के साथ उद्घाटन हुआ कि लोगों को भरोसा हुआ कि अब स्वास्थ्य से संबंधित सारी परेशानी दूर हो जाएगी। और निर्मली क्षेत्र के लोगों को भी स्वास्थ्य की तमाम आधुनिक सुविधा मिलने लगेगी। लेकिन विडंबना कहिए कि अस्पताल दूसरे दिन से ही बंद पड़ा हुआ है। ---------------------------------- हेंडओवर-टेकओवर में फंसा है भवन विभागीय

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार