ऋण नहीं देने पर बैंक पर होगी करवाई : डी ऍम - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

मिथिला का इतिहास

  • मधुबनी का इतिहास

  • मधुबनी चित्रकारी का इतिहास

  • मिथिला के मुख्य शहर

  • मिथिला

  • सामान्य ज्ञान

    Saturday, December 16, 2017

    ऋण नहीं देने पर बैंक पर होगी करवाई : डी ऍम


    ऋण  नहीं देने पर बैंक पर होगी करवाई : डी ऍम 



    मिथिला:16-12-2017




    समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को गव्य विकास मामले की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पशुपालकों को अच्छी नस्ल की गाय एवं भैंस खरीदने का निर्देश दिया. साथ ही बताया गया कि संकर नस्ल की गाय एवं मुर्रा नस्ल की भैंस दुधारू होती है. इसी नस्ल के पशुओं की क्रय करायी जाय. ताकि पशुपालकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके. मौजूद किसान व पशुपालकों द्वारा जिला पदाधिकारी से बताया गया कि बैंक द्वारा अनावश्यक रूप से पशुपालक एवं किसान को ऋण देने में परेशान करते हैं,

    जिस पर जिला पदाधिकारी ने एलडीएम से सभी बैंक को अपने स्तर से निर्देशित करने एवं स्वीकृत लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराने में बेवजह परेशान नहीं करने की बात कही. अन्यथा संबंधित बैंकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायगी. साथ ही जिला गव्य विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चयनित लाभुकों का स्वीकृत आवेदन अविलंब संबंधित बैंक शाखा को सुनिश्चित भेजने की बात कही. बैठक में अपर समाहर्त्ता, एलडीएम, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, मत्स्य पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के पशु क्रय करने से संबंधित ऋण आवेदक उपस्थित थे.

    Post a Comment

     
    Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार