पेट्रोल हुआ 65 पैसे सस्ता डीजल पर फैसला पीएम के लौटने पर - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

मिथिला का इतिहास

  • मधुबनी का इतिहास

  • मधुबनी चित्रकारी का इतिहास

  • मिथिला के मुख्य शहर

  • मिथिला

  • सामान्य ज्ञान

    Tuesday, September 30, 2014

    पेट्रोल हुआ 65 पैसे सस्ता डीजल पर फैसला पीएम के लौटने पर

    दिल्ली :
    कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में कमी के कारण डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कटौती संभव हो पा रही है. दाम में गिरावट के कारण 16 सितंबर से डीजल के दाम में कंपनियों को 35 पैसे ज्यादा की रिकवरी हो रही थी जो बढ़कर 1 रुपए हो गई है. अगर डीजल के दाम घटे तो ऐसा पांच साल में पहली बार होगा.













    ध्यान रहे कि 17 जनवरी को कैबिनेट कमेटी ने फैसला किया था कि तेल कंपनियां डीजल के दाम में हर महीने 40 से 50 पैसे तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं ताकि वे अपना घाटा रिकवर कर सकें. अब यह घाटा पूरा हो चुका है और ज्यादा रिकवरी भी हो रही है. डीजल की कीमतें अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय हुआ करें !
    पेट्रोल आज आधी रात से 65 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा जबकि डीजल की कीमतों पर फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद लिया जाएगा. इससे पहले खबर थी कि पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में मंगलवार रात से कटौती हो सकती है.

    Post a Comment

     
    Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार