चेन्नई पहुंचा चैंपियंस लीग T20 के सेमीफाइनल में - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Tuesday, September 30, 2014

चेन्नई पहुंचा चैंपियंस लीग T20 के सेमीफाइनल में

बेंगलुरु :  मिशेल मार्श ने अपनी (नाबाद 63) अर्धशतकीय पारी से लाहौर लायंस को सेमीफाइनल में प्रवेश से महरूम करने के साथ आज यहां तीन विकेट की जीत से चेन्नई सुपरकिंग्स को
चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 के सेमीफाइनल में प्रवेश करा दिया।
चिन्नास्वामी बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की ट्वेंटी20 चैम्पियन लाहौर लायंस निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 124 रन ही बना सकी जिसके लिये साद नसीम नाबाद 69 रन की पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहे। उसके लिए केवल दो अन्य खिलाड़ी उमर अकमल (26) और मोहम्मद सईद (20) ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सके।
अगर लाहौर की टीम स्कोरचर्स पर 46 रन के अंतर से जीत दर्ज कर लेती तो वह ग्रुप ए तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स को दूसरे स्थान से हटाकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेती। हाग ने 14वें ओवर में अदनान रसूल की गेंद पर छक्का जड़कर लाहौर लायंस को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और चेन्नई को अंतिम चार में पहुंचा दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ग्रुप ए में चारों मैचों में जीत दर्ज कर शीर्ष पर पहुंचकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
लायंस के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम पर्थ स्कोरचर्स को 78 रन के अंदर समेटकर क्वालीफाई कर सकती है क्योंकि नौंवे ओवर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 60 रन पर छह विकेट खो दिये थे और उसने दो रन जोड़ने के बाद 13वें ओवर में अपना सातवां विकेट गंवाया। लेकिन मार्श की कप्तानी पारी ने इसे असंभव कर दिया। लाहौर लायंस के लिये कप्तान मोहम्मद हफीज ने आठ रन देकर दो और मुस्तफा इकबाल ने तीन ओवर में 20 रन लुटाकर दो विकेट हासिल किये। ऐजाज चीमा और साद नसीम ने एक एक विकेट प्राप्त किया।
इससे पहले जोएल पेरिस के 22 रन देकर हासिल किये गये तीन विकेट और मार्श के तीन ओवर में 12 रन देकर चटकाये गये दो विकेट से पर्थ स्कोरचर्स ने लाहौर लायंस को छह विकेट पर 124 रन ही बनाने दिये। पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब हुई, जिसने तीसरी गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया। तभी बारिश आ गयी, लेकिन थोड़ी देर बाद रूक गयी। लेकिन उसने दो रन पर तीन विकेट और चौथे ओवर में 11 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिये थे। इसके बाद साद नसीम ने टीम को संभाला जिन्होंने 55 गेंद में सात चौके और एक छक्के से नाबाद 69 रन बनाये।

1 comment :

  1. Stay Up To Date With the current sports news headlines and live khel samachar, latest updates from Cricket, Tennis, Football, badminton. Get live scores, schedules, match results, latest sports photos and videos, क्रिकेट न्यूज़ हिंदी में, ताजा खेल समाचार, लाइव खेल समाचार at MNewsindia. Cricket Khel Samachar in Hindi | ताजा क्रिकेट खेल समाचार

    ReplyDelete

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार