एशियन खेल:
महिला मुक्केबाजी में 57-60 किलो वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में 32 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी काफी उम्मीदों के साथ रिंग में उतरी थीं। सरिता का मुकाबला मेजबान देश कोरिया की जीना पार्क से था। पूरे मुकाबले में सरिता पूरी तरह से पार्क पर हावी नजर आईं और आलम ये था कि वहां मौजूद कोरियाई दर्शक भी शांत हो गए थे क्योंकि सब जान चुके थे कि जीत सरिता की ही होगी। जजों ने पहला राउंड जहां कोरियाई खिलाड़ी के नाम किया था वहीं दूसरा राउंड सरिता के नाम रहा था वहीं तीसरे राउंड में सरिता का प्रदर्शन इतना जोरदार था कि उनके करारे प्रहार से पार्क के चेहरे से खून तक निकलने लगा। इसके बावजूद जजों ने पार्क को उस राउंड का विजेता घोषित किया। खैर, सरिता ने हिम्मत नहीं हारी और फाइनल राउंड में सरिता का प्रदर्शन और भी बेहतर हो गया।
एशियन गेम्स में महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के दौरान आज एक ऐसी चीज हुई जिसने तमाम भारतीय खेल प्रेमियों को गुस्से से लाल कर दिया। 57-60 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद तब हर जगह बवाल मच गया जब भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी के जानदार प्रदर्शन के बावजूद मेजबान देश दक्षिण कोरिया की मुक्केबाज जीना पार्क को विजेता घोषित कर दिया गया। सरिता के पति भी विरोध में आ गए और अच्छी-खासी कहासुनी के दौरान सुरक्षा अधिकारियों से उनकी खींचतान तक हो गई। इस दौरान सरिता देवी बेहद भावुक नजर आईं और उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।
महिला मुक्केबाजी में 57-60 किलो वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में 32 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी काफी उम्मीदों के साथ रिंग में उतरी थीं। सरिता का मुकाबला मेजबान देश कोरिया की जीना पार्क से था। पूरे मुकाबले में सरिता पूरी तरह से पार्क पर हावी नजर आईं और आलम ये था कि वहां मौजूद कोरियाई दर्शक भी शांत हो गए थे क्योंकि सब जान चुके थे कि जीत सरिता की ही होगी। जजों ने पहला राउंड जहां कोरियाई खिलाड़ी के नाम किया था वहीं दूसरा राउंड सरिता के नाम रहा था वहीं तीसरे राउंड में सरिता का प्रदर्शन इतना जोरदार था कि उनके करारे प्रहार से पार्क के चेहरे से खून तक निकलने लगा। इसके बावजूद जजों ने पार्क को उस राउंड का विजेता घोषित किया। खैर, सरिता ने हिम्मत नहीं हारी और फाइनल राउंड में सरिता का प्रदर्शन और भी बेहतर हो गया।
एशियन गेम्स में महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के दौरान आज एक ऐसी चीज हुई जिसने तमाम भारतीय खेल प्रेमियों को गुस्से से लाल कर दिया। 57-60 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद तब हर जगह बवाल मच गया जब भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी के जानदार प्रदर्शन के बावजूद मेजबान देश दक्षिण कोरिया की मुक्केबाज जीना पार्क को विजेता घोषित कर दिया गया। सरिता के पति भी विरोध में आ गए और अच्छी-खासी कहासुनी के दौरान सुरक्षा अधिकारियों से उनकी खींचतान तक हो गई। इस दौरान सरिता देवी बेहद भावुक नजर आईं और उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।
Post a Comment