हाई कोर्ट पहुंची जयललिता: सजा के रोक के लिए हाई कोर्ट पहुंची तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जयललिता
बैंगलुरू: आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद जयललिता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जयललिता के वकीलों ने कोर्ट में सजा पर रोक लगाने सहित चार याचिकाएं दायर की हैं।जयललिता के वकीलों में जमानत के लिए याचिका दायर कर कर्नाटक कोर्ट से सजा पर रोक लगाने की अपील की है। सूत्रों की माने तो वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी जयाललिता के लिए कोर्ट में पैरवी करेंगे। साथ ही खराब स्वास्थ्य के आधार पर वो कोर्ट से जयललिता को जमानत दिए जाने की अपील करेंगे। इससे पहले आज अन्नाद्रमुक के विधायक और एडवोकेट जनरल अपनी नेता से मिलने बेंगलुरू के केंद्रीय कारागार पहुंचे।
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर आय से अधिक संपत्ति मामले में बैंगलुरु कोर्ट ने चार साल की सजा के साथ सौ करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। रविवार को एआईएडीएमके के विधायकों ने रविवार को जे. जयललिता सरकार में वित्तमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को पार्टी विधायक दल का नेता चुना। वह सोमवार को जयललिता की जगह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
Post a Comment