देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Tuesday, September 30, 2014

देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार


देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
निर्मली : थानाक्षेत्र के वेलासिंगारमोती पंचायत स्थित लौकहा टोला गांव से ग्रामिणों की सहयोग से निर्मली पुलिस ने रविवार की रात एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतुस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी नेशार अहमद शाह ने बताया कि धराये सभी तीन अपराधी पूर्वत निर्मली थाना में दर्ज कांड के अभियुक्त भी था। इन तीनों अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं चार मोबाईल फोन बरामद हुआ है। 
सभी तीन अपराधी निर्मली थानाक्षेत्र स्थित मझाारी गांव निवासी क्रमशः रंजीत साह, देव नारायण मुखिया एवं लक्ष्मी मुखिया है।घटना को लेकर निर्मली थाना कांड संख्या 139/14 दर्ज कर तीनो अपराधियों को न्यायिक हिरासत में बीरपुर भेज दिया गया है।

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार