अब बॉलीवुड में नजर आएंगे क्रिकेट के मशहूर खिलाडी - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Saturday, September 9, 2017

अब बॉलीवुड में नजर आएंगे क्रिकेट के मशहूर खिलाडी

                     अब बॉलीवुड में नजर आएंगे क्रिकेट के मशहूर खिलाडी 

मिथिला:09-09-2017



किसी ज़माने में मैच फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेट की दुनिया में बदनामी का दाग लगा बैठे तेज़ गेंदबाज एस श्रीसंत अब फिल्मी पिच पर दर्शकों को अपनी एक्टिंग की स्विंग दिखाने को तैयार हैं। वो फिल्म अक्सर -2 से अपनी नई पारी शुरू करेंगे, जिसका ट्रेलर लॉ
मुंबई में ट्रेलर लांच के मौके पर श्रीसंत ने कहा कि वो अपने पुराने अतीत से निकल कर आगे बढ़ चुके हैं। अब इस बारे में जो पूछना है क्रिकेट बोर्ड से पूछिए, उनसे नहीं क्योंकि वो अब ये देखने में दिलचस्पी रखते हैं कि लोग उन्हें कैसा एक्टर मानते हैं , न कि क्रिकेटर। अनंत नारायण महादेवन न्च किया गया है।निर्देशित ज़रीन खान और गौतम रोड़े स्टारर अक्सर का ये दूसरा भाग, श्रीसंत का बॉलीवुड डेब्यू है। वो साऊथ में फिल्में कर चुके हैं।


उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में आना उनके लिए बड़ा अवसर है। अच्छा काम मिलता रहेगा तो जरूर करते रहेंगे। अब उनका सारा ध्यान अपने पहले मैच ( फिल्म रिलीज़ ) पर है जो छह अक्टूबर से शुरू होगा। इस मौके पर डायरेक्टर अनंत महादेवन ने बताया कि कहानी के हिसाब से उन्हें एक क्रिकेटर किरदार की ही जरुरत थी और संयोग से उन्हें श्रीसंत मिल गए।

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार