बालन नदी पर होगा पुल का निर्माण
मिथिला, मरौना :-09-09-2017
मिथिला, मरौना :-09-09-2017
डीएम बैद्यनाथ यादव ने गुरुवार को मरौना दक्षिण पंचायत के वार्ड 3 में बलान नदी से हो रहे कटाव, जर्जर पुल और पीएचसी का जायजा लिया। डीएम ने वार्ड 3 में कटाव की स्थिति को देखकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक महीने से कटाव लगा हुआ है। अब तक पांच परिवारों के घर नदी में कटकर विलीन हो गये हैं। लेकिन किसी ने भी इसकी सूचना प्रशासन को नहीं दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कटाव निरोधात्मक काम शुरू किया जाएगा। बलान नदी पर बने स्कू्र पाईल पुल की स्थिति जर्जर देखकर कहा कि पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है।
मुखिया ने पीएचसी परिसर में क्षतिग्रस्त शौचालय को मरम्मत करा कर चालू करने की बात कही तो डीएम ने जल्द शौचालय मरम्मत कराने को कहा। ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड 4 में बाढ़ के पानी के निकलने का रास्ता नहीं है। इससे महामारी फैलने की आशंका है। मस्जिद तक जाने का रास्ता नहीं है। पगडंडी होकर लोग मस्जिद जाते थे। लेकिन पगड़डी भी कमर भर पानी में डूबा हुआ है। लोगों की समस्या को सुनकर डीएम ने ह्यूम पाइप डालकर पानी निकासी कराने की बात कही। इसी क्रम में सरोजाबेला पंचायत के सरपंच लक्ष्मी यादव ने डीएम को एक आवेदन देकर कहा कि 14 अगस्त को एक बच्ची की डूबकर मौत हो गयी थी। थाना में आवेदन विलम्ब से दिया गया तो थानाध्यक्ष द्वारा केस दर्ज करने से मना कर दिया गया। डीएम श्री यादव ने थानाध्यक्ष अजीत कुमार से मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया जाएगा। मौके पर एसडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ संतोष कुमार, रंजीत कुमार यादव, बीएचएम सुजीत कुमार पंकज आदि मौजूद थे।मरौना पीएचसी में गुरुवार को बाढ़ राहत से संबंधित आवेदन देखते डीएम। हिन्दुस्तान
Post a Comment