सस्ते मिलेंगे अब किसानो को खाद
मिथिला: सुपौल:08-09-2017
मिथिला: सुपौल:08-09-2017
कोसी क्षेत्र के किसान अब सरकारी दुकानों से खाद खरीदकर खेती करें। इससे उसे एक साथ कई लाभ मिलेंगे। यह बातें इफको प्रबंधक डॉ. अजय ¨सह ने गुरुवार की शाम सरायगढ़ गांव में कही। वे बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोसी के किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने सरायगढ़ जैसे जगह पर बिस्कोमान सेवा केंद्र खोला है। इस केंद्र से किसानों को खेती के लिए सभी प्रकार के उर्वरक सहित सरसों के तेल भी आवंटित किए जाएंगे। किसान सरकारी दर पर खाद खरीदकर खेती कर सकेंगे। कहा कि कई जगहों से मिल रही शिकायतों के आधार पर देखा गया की किसान को सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान उनको नहीं मिल प् रही है
उन्होंने कहा कि बिस्कोमान सेवा केंद्र में प्रति बोरा यूरिया 295 रुपये में उपलब्ध होंगे जो खुले बाजार में 350 प्रति बोरी मिला करता है। इसी प्रकार डीएपी मिक्चर के दाम में भी काफी छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि विकसित जगहों पर किसान बिस्कोमान से प्राप्त खाद से ही खेती करते हैं जिससे उसको काफी उपज होती है। उन्होंने कहा कि खाद खरीदने के लिए किसानों को आधार कार्ड लाना होगा और पॉश मशीन के माध्यम से उसे खाद दिए जाएंगे। समारोह में बिस्कोमान के राज्य सचिव लालू प्रसाद ¨सह, उप महाप्रबंधक वाई. ¨सह, विशेष उर्वरक अधिकारी वाईएम भट्ट, विशेषाधिकारी सुरुचि, सरायगढ़ गोदाम प्रबंधक रौशन कुमार झा, पिपरा गोदाम प्रबंधक दिवाकर कुमार चौधरी, किशनपुर गोदाम प्रबंधक उदय कुमार, राघोपुर गोदाम प्रबंधक बलदेवराम, मिथिलेश कुमार ¨सह, शिक्षिका बबिता कुमारी सहित अन्य ने भी अपने-अपने विचारों को रखा। इधर सरायगढ़ में बिस्कोमान सेवा केंद्र खोले जाने पर क्षेत्र के कई किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है
Post a Comment