पापड़ बेचने वाले आनंद आज खेलेंगे अमिताभ बच्चन के साथ KBC - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Friday, September 8, 2017

पापड़ बेचने वाले आनंद आज खेलेंगे अमिताभ बच्चन के साथ KBC

                         पापड़ बेचने वाले  आनंद आज खेलेंगे  अमिताभ बच्चन के साथ  KBC


पटना :08-09-2017

मशहूर गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने होंगे और उनके सवालों के जवाब देते नजर आएंगे। मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के आज के एपिसोड में आनंद कुमार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर होंगे।





एपिसोड 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। आनंद ने हॉटसीट पर 25 लाख रुपए जीतने के बाद खेल को समाप्त कर दिया। उन्होंने सात सवालों के जवाब दिए। इस दौरान सुपर-30 में पढ़ चुके आइआइटी छात्र अनिरुद्ध सिन्हा, अनूप कुमार ने भी आनंद कुमार का सहयोग किया। 


सात सवालों के जवाब देकर जीते 25 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि इस एपिसोड में आनंद कुमार ने सात सवालों के जवाब देकर 25 लाख रुपए जीते। इस दौरान एक-दो बार आनंद कुमार सवालों का जबाव देने में फंसे। इनका सहयोग इनके एक स्टूडेंट ने दिया। बता दें कि आनंद कुमार की बायोपिक भी बन रही है।

पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार आइआइटी प्रतिभागियों के लिए 'सुपर 30' नाम से कोचिंग चलाते हैं। वे आइआइटी-जेईई के लिए मुख्य तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देते हैं। उन्होंने 2002 में इस कोचिंग की शुरुआत की थी। 

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार