लहेरियासराय में बना 5 टन का लाडू , कीमत 8 लाख रूपए - मैथिलि समाचार
BREAKING NEWS

स्थानीय

मिथिला का इतिहास

सामान्य ज्ञान

Thursday, September 7, 2017

लहेरियासराय में बना 5 टन का लाडू , कीमत 8 लाख रूपए

                                    लहेरियासराय में बना 5  टन का लाडू , कीमत 8  लाख रूपए 




बिहार दरभंगा :

                           बिहार का दरभंगा जिला वैसे तो अपने अलग ही अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन दरभंगा के लहेरियासराय पुलिस लाइन के प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में आज पांच टन का एक लड्डू बना कर हनुमान जी को भोग लगाया गया. इस लड्डू को बनाने में आठ लाख रुपये से अधिक का खर्च आया है. लड्डू बनाने में 12 हलवाई लगे थे. 13 दिन की कड़ी मेहनत के बाद यह लड्डू तैयार हुआ




गौरतलब है कि यहां पिछले एक महीने से सीताराम संकीर्तन महायक्ष का कार्यक्रम चल रहा था. इसका आज समापन भी हुआ है. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी सहित कई विधायक और संत महात्मा मौनी बाबा भी उपस्थित थे. मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे इस मंदिर में बराबर आते हैं. उनका यह मानना है कि यहां भक्त सच्चे मन से जो भी मन्नतें मांगते हैं. उनकी मनोकामनाएं बजरंगबली जरूर पूरा करते हैं. वे इतने बड़े लड्डू के निर्माण को अद्भुत करार देते हैं.

Post a Comment

 
Copyright © 2014-2018 मैथिलि समाचार